मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की जनवरी माह में कुल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,08,921 इकाई हो गयी।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी, 2024 में कुल 95,762 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 87,834 इकाई हो गई जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 80,511 इकाइयां बेची थीं।
सालाना आधार पर कंपनी के निर्यात में 38 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई। कंपनी ने इस साल जनवरी में 21,087 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का निर्यात 15,251 इकाई था।
भाषा
योगेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)