सुजलॉन के नए कारोबार के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने इस्तीफा दिया |

सुजलॉन के नए कारोबार के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने इस्तीफा दिया

सुजलॉन के नए कारोबार के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने इस्तीफा दिया

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 07:55 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 7:55 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (नए कारोबार) ईश्वर चंद मंगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मंगल नए अवसर तलाश करना चाहते हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में त्यागपत्र के बारे में बताते हुए कहा कि मंगल ने बाहर नए अवसरों का पता लगाने के लिए आठ नवंबर, 2024 को कारोबारी समय समाप्ति से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मंगल ने अपने त्यागपत्र में कहा, “समूह के साथ 28 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहने के बाद यह मेरे लिए सचमुच एक कठिन निर्णय था।”

उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 1995-1996 में संस्थापक कर्मचारी के रूप में शामिल होने के बाद से कंपनी की वृद्धि के साथ-साथ वह खुद भी आगे बढ़े, जो उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers