सुजलॉन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये पर |

सुजलॉन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये पर

सुजलॉन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 07:24 PM IST, Published Date : October 28, 2024/7:24 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया।

एक बयान में यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य कारोबार अब बाजार की गति को भुनाने के लिए ठोस आधार पर है।’’

सुजलॉन समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) हिमांशु मोदी ने कहा, ‘‘लंबे समय तक भारी मानसून के कारण अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण माहौल में, हम मजबूत मार्जिन और 96 प्रतिशत सालाना लाभ के साथ लगातार वृद्धि हासिल करने में सक्षम रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और व्यवसाय को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक उपायों को लागू करके दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं। यह रणनीति हमें दक्षता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में भी मदद करेगी।’’

कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 5.1 गीगावाट है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)