रांची: Supreme Court Order for Equal Salary समान वेतनमान के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे होमगार्ड सैनिकों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिाका को खारिज करते हुए आदेश दिया है कि होमगार्ड सैनिकों को भी पुलिसकर्मियों के समान वेतन का भुगतान किया जाए। बता दें कि हाईकोर्ट ने भी यही फैसला सुनाया था जिसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Supreme Court Order for Equal Salary जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने इसी साल 12 जनवरी को राज्य सरकार को होमगार्डों को समान वेतन व अन्य भत्ता का लाभ देने को आदेश दिया था।
हाईकोर्ट ने कहा था कि जब होमगार्ड के जवान थानों में पुलिसकर्मियों के साथ उसी तरह का काम करते हैं तो उन्हें भी पुलिसकर्मियों की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए। हाई कोर्ट ने तीन माह के अंदर सरकार को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया था। सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
Read More: Jabalpur News: नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक समेत बहे दादा और 2 साल का पोता
झारखंड उच्च न्यायालय ने होमगार्ड जवानों को समान कार्य का समान वेतन देने का आदेश शुक्रवार को जारी किया। इस आदेश से चाईबासा में पदस्थापित होमगार्ड जवानों में खुशी की लहर है।
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
8 hours ago