ब्रासीलिया: ban on twitter in brazil सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क के स्वामीत्व वाली कंपनी एक्स पर बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि X को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया था, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं, अब बैन लगाए जाने के बाद अगर कोई इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है तो उस पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा। हालांकि सरकार ने इसे बंद करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
ban on twitter in brazil मिली जानकारी के अनुसार ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों X को निर्देश दिया था कि एक नया लीगल रिप्रेजेंटेटिव अपॉइंट करे, लेकिन कंपनी ने इसे ध्यान नहीं दिया। इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में X पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं बैन लगाए जाने के बाद X का इस्तेमाल किए जाने पर प्रति दिन के हिसाब से 7.5 लाख रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इसे प्ले स्टोर से भी हटाने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने एप्पल और गूगल को प्ले स्टोर से X को हटाने के लिए 5 दिन कासम दिया है।
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre de Moraes ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा है कि ब्राजील में VPN के जरिए X यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर हर दिन 8874 डॉलर (करीब 7.5 लाख रुपये) का फाइन लगाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार गलत इन्फर्मेशन फैलाने वाले कुछ अकाउंट्स को हटाने के कोर्ट ऑर्डर के विरोध में मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ब्राजील में एक्स का ऑफिस बंद कर दिया था।
दूसरी ओर जज मोरेज के इस फैसले से मस्क काफी नाराज दिखे और उनकी यह नाराजगी X पोस्ट में भी दिखी। मस्क ने कहा कि वो लोग ब्राजील में सच के नंबर 1 सोर्स को बैन कर रहे हैं। इसके बाद मस्क और X के ऑफिशियल अकाउंट से कई और पोस्ट किए गए। इन पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं। बताते चलें कि ब्राजील में X के यूजर्स की संख्या 22 मिलियन से ज्यादा है।
Follow us on your favorite platform: