सनकाइंड को महाराष्ट्र सरकार से 10.4 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका |

सनकाइंड को महाराष्ट्र सरकार से 10.4 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका

सनकाइंड को महाराष्ट्र सरकार से 10.4 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 08:16 PM IST, Published Date : November 11, 2024/8:16 pm IST

(अर्थ 41 में इंट्रो और शीर्षक में आंकड़ा सुधारते हुए)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सनकाइंड ने महाराष्ट्र सरकार से 10.4 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका हासिल किया है।

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह ठेका महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) द्वारा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना (एमएसकेवीवाई 2.0) के तहत दिया गया है।

सनकाइंड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हनीश गुप्ता ने कहा, ‘‘ यह परियोजना नासिक क्षेत्र में कृषि बिजली वितरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी और भविष्य की अक्षय ऊर्जा पहल के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगी। यह भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के जरिये कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगी।’’

कंपनी ने हालांकि इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

भाषा अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)