सुंदरम फाइनेंस को सितंबर तिमाही में 340.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

सुंदरम फाइनेंस को सितंबर तिमाही में 340.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सुंदरम फाइनेंस को सितंबर तिमाही में 340.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 04:50 PM IST, Published Date : November 5, 2024/4:50 pm IST

चेन्नई, पांच नवंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 340.09 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 366.38 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 647.74 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 647.66 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि सुंदरम फाइनेंस की टीम ने पहली छमाही में उम्मीद से कम आर्थिक गतिविधियों के बावजूद संतुलित कारोबार किया है।

कंपनी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन हर्ष विजी ने कहा, “प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 20 प्रतिशत बढ़कर 48,058 करोड़ रुपये हो गईं। पहली छमाही में शुद्ध लाभ 648 करोड़ रुपये रहा।”

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 1,612.10 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,378.11 करोड़ रुपये थी।

पहली छमाही में कंपनी की एकल आधार पर कुल आमदनी बढ़कर 3,088.38 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,572.22 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)