नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) सन टीवी नेटवर्क्स लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 11.9 प्रतिशत घटकर 409.32 करोड़ रुपये रह गया है।
देश के सबसे बड़े प्रसारकों में से एक सन टीवी नेटवर्क द्वारा बीएसई को भेजी सूचना के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 464.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 10.86 प्रतिशत घटकर 934.54 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,048.45 करोड़ रुपये थी।
इस तिमाही के दौरान सन टीवी नेटवर्क्स का कुल व्यय 9.7 प्रतिशत बढ़कर 593.54 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसकी कुल आय 4.66 प्रतिशत घटकर 1,106.10 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा, एक अलग नियामकीय सूचना में, सन टीवी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच रुपये के इक्विटी शेयर पर 100 प्रतिशत यानी पांच रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट फ्रेंचाइजी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग की सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भी मालिक है।
सन टीवी नेटवर्क सात भाषाओं – तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, हिंदी और मराठी में सैटेलाइट टेलीविजन चैनल संचालित करता है और पूरे भारत में एफएम रेडियो स्टेशन प्रसारित करता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)