महिंद्रा लाइफस्पेस की इकाई, सुमितोमो कॉरपोरेशन चेन्नई औद्योगिक पार्क में करेगी 225 करोड़ रुपये निवेश |

महिंद्रा लाइफस्पेस की इकाई, सुमितोमो कॉरपोरेशन चेन्नई औद्योगिक पार्क में करेगी 225 करोड़ रुपये निवेश

महिंद्रा लाइफस्पेस की इकाई, सुमितोमो कॉरपोरेशन चेन्नई औद्योगिक पार्क में करेगी 225 करोड़ रुपये निवेश

:   Modified Date:  November 22, 2024 / 10:21 PM IST, Published Date : November 22, 2024/10:21 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी और जापान सुमितोमो कॉरपोरेशन तमिलनाडु में अपनी मौजूदा औद्योगिक पार्क परियोजना के विस्तार के लिए करीब 225 करोड़ रुपये निवेश करेंगी।

औद्योगिक पार्क, वर्तमान में 307 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें वैश्विक और घरेलू कंपनियां अपनी औद्योगिक सुविधाएं स्थापित कर रही हैं।

महिंद्रा लाइफस्पेस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनी महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (एमडब्ल्यूसीडीएल), सुमितोमो कॉरपोरेशन और महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क चेन्नई लिमिटेड (एफआईपीसीएल) ने तमिलनाडु में मौजूदा औद्योगिक पार्क के विस्तार के लिए एक ‘पूरक संयुक्त उद्यम समझौता’ किया है।

महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क चेन्नई लिमिटेड (एफआईपीसीएल), एमडब्ल्यूसीडीएल की अनुषंगी कंपनी है।

महिंद्रा लाइफस्पेस के पास एमडब्ल्यूसीडीएल में 89 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (टीआईडीसीओ) के पास शेष 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा एमडब्ल्यूसीडीएल के पास एमआईपीसीएल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी सुमितोमो कॉरपोरेशन (जापान) के पास है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ संयुक्त उद्यम साझेदारों यानी एमआईपीसीएल के शेयरधारकों ने परियोजना के विकास के लिए करीब 225 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है। पूंजी निवेश संयुक्त उद्यम साझेदारों की मौजूदा शेयरधारिता के अनुसार उसी अनुपात में किया जाएगा।’’

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘ महिंद्रा लाइफस्पेस में हम औद्योगिक संकुल और एकीकृत शहरों को विकसित करने पर गर्व महसूस करते हैं जो आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देते हैं तथा व्यवसायों का समर्थन करते हैं। सुमितोमो कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी प्रगति को बढ़ावा देने और उद्योगों को स्थायी रूप से फलने-फूलने में सक्षम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)