चीनी उत्पादन 15 जनवरी तक 13.62 प्रतिशत घटकर 130.55 लाख टन पर |

चीनी उत्पादन 15 जनवरी तक 13.62 प्रतिशत घटकर 130.55 लाख टन पर

चीनी उत्पादन 15 जनवरी तक 13.62 प्रतिशत घटकर 130.55 लाख टन पर

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 07:57 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 7:57 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) चीनी सहकारी संस्था एनएफसीएसएफएल ने बुधवार को कहा कि चालू विपणन सत्र 2024-25 में 15 जनवरी तक भारत का चीनी उत्पादन 13.62 प्रतिशत घटकर 130.55 लाख टन रह गया है।

पिछले साल चीनी का उत्पादन 151.20 लाख टन रहा था। चीनी विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफएल) के अनुसार, शीर्ष तीन उत्पादक राज्यों – उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चीनी उत्पादन में 15 जनवरी तक गिरावट देखी गई।

उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 46.10 लाख टन से घटकर 42.85 लाख टन रह गया, जबकि महाराष्ट्र में यह 52.80 लाख टन से घटकर 43.05 लाख टन रह गया।

कर्नाटक में उत्पादन चालू विपणन सत्र के 15 जनवरी तक घटकर 27.10 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले 31 लाख टन था।

एथनॉल के लिए स्थानांतरण को छोड़कर औसत चीनी प्राप्ति दर अब तक 8.82 प्रतिशत पर बनी हुई है, जो एक साल पहले की समान अवधि के 9.42 प्रतिशत से कम है।

एनएफसीएसएफएल ने वर्ष 2024-25 के लिए कुल उत्पादन 270 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष 319 लाख टन था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers