इंदौर, 16 जनवरी (भाषा) सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को शक्कर 20 रुपये प्रति क्विंटल और खोपरा बूरा के भाव में 200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम की तेजी हुई।
कारोबारियों के अनुसार आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।
शक्कर- गुड़
शक्कर 3860 से 3900, शक्कर (एम 50)
4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।
गुड़ 10 किलो में भेली 3500 से 3550, कटोरा एक किलो में 3800 से 3850, लड्डू 4100 से 4150, ग्लास एक किलो में 4500, आधा किलो में ग्लास, 4600, 250
ग्राम में 4700, बर्फी 4450 से 4500, मालवी खोड़ी 4350 से 4400, आर्गनिक 5800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला
खोपरा गोला 160 से 210 प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 3800 से 5800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी (खड़ी) सांगली 260 से 270, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 190 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम
साबूदाना
साबूदाना पैकिंग 6400 से 6500, लूज में 5400 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं का पिसा आटा 1720, दलिया 3840, मैदा 1900, रवा 1930 रुपये चना बेसन 4450 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
भाषा जितेंद्र अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)