Subsidized Loan On Kcc: नई दिल्ली। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है सरकार अब किसानों को आसानी से सब्सिडी वाला लोन प्रोवाइड कराने के लिए एक नया पोर्टल लांच करने की तैयारी कर रही है। जिसकी मदद से बैंक किसानों के खातों में सीधे लोन पहुंचाने का काम सरकार करने जा रही है। यह लोन kcc के द्वारा किसानों तक पहुंचाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज यानी 19 सितंबर यानी आज 2.30 से शुरू कर दी गई है।
Subsidized Loan On Kcc: ज्यादा जानकारी देकर निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है किकिसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत सब्सिडी वाले लोन प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल’ की शुरुआत करेंगे। पूसा कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम पोर्टल का एक मैनुअल भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे की किसानों को मौसम की जानकारी भी किसानों को आसानी से मिलती रहेगी
Subsidized Loan On Kcc: कृषि मंत्रालय ने ज्यादा जानकारी देकर बताया कि किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, लोन आवंटन, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की पूरी जानकारी और मंजूरी प्रदान करेगा। इसके साथ ही देश के किसानों को जिनके पास अब तक किसी भी बैंक में खाता नहीं खुल पाया हैं उनको सीधे बैंक से जोड़ने की तैयारी है। इसके साथ ही कृषि लोन के लिए बैंकों को रजिस्टर्ड भी करेगा।
माझी ने ओडिशा में आलू संकट के लिए प.बंगाल सरकार…
17 hours agoगौतम अदाणी के खिलाफ तीनों मामले आपस में जुड़े, एक…
17 hours ago