शिक्षा में सब्सिडी से पैदा हो रहे औसत दर्जे के इंजीनियरिंग स्नातकः राम माधव |

शिक्षा में सब्सिडी से पैदा हो रहे औसत दर्जे के इंजीनियरिंग स्नातकः राम माधव

शिक्षा में सब्सिडी से पैदा हो रहे औसत दर्जे के इंजीनियरिंग स्नातकः राम माधव

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 06:50 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 6:50 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) भाजपा नेता राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा में सब्सिडी व्यवस्था होने से ‘औसत दर्जे के’ इंजीनियरिंग स्नातक पैदा हो रहे हैं लिहाजा बाजार की ताकतों को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने की मंजूरी दी जानी चाहिए।

माधव ने यहां ‘भारत जलवायु मंच 2025’ को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियर कॉलेज में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के बारे में सबसे अधिक सीखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव है… शिक्षा को सब्सिडी देने का पूरा कारोबार शायद बंद होना चाहिए। यह वास्तव में हमारे देश में औसत दर्जे के स्नातक पैदा कर रहा है।’

इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख माधव ने कहा, ‘शायद बाजार की ताकतों को मंजूरी दी जाए। छात्रों को पढ़ाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा इंजीनियरिंग को एक अलग विषय के तौर पर विकसित करने के लिए कंपनियों को अपना खुद का शैक्षणिक बुनियादी ढांचा बनाने की अनुमति दी जाए।’

माधव ने जरूरी कौशल पैदा करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, ‘अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे इंजीनियर तैयार करते हैं जिन्होंने अपनी पांच साल की शिक्षा में शायद सौर पैनल भी नहीं देखा होगा।’

उन्होंने यह भी बताया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के वास्तविक संदर्भ में भारत का शोध एवं विकास गतिविधियों में निवेश चीन और अमेरिका की तुलना में बहुत कम है।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत नवाचार और सहयोग के माध्यम से आर्थिक संप्रभुता और तकनीकी नेतृत्व के लिए भारत के अभियान का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, ‘हमारा 4जी-5जी दूरसंचार ढांचा इस धारणा को दर्शाता है, जिसे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ विश्व स्तरीय, प्रतिस्पर्धी समाधान सक्षम कर अपना सकता है।’

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि भारत के स्वच्छ-प्रौद्योगिकी विनिर्माण क्षेत्र में आयात निर्भरता को कम करने, ऊर्जा संक्रमण को स्थिर करने और लाखों नौकरियां पैदा करने की अपार संभावनाएं हैं।

महाजन ने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि को टिकाऊ विकास के लक्ष्यों के तालमेल में रखने के लिए एक मजबूत नीतिगत ढांचा महत्वपूर्ण है।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers