सेमीकंडक्टर उद्यम के लिए सरकार को आवेदन सौंपा: जोहो सीईओ |

सेमीकंडक्टर उद्यम के लिए सरकार को आवेदन सौंपा: जोहो सीईओ

सेमीकंडक्टर उद्यम के लिए सरकार को आवेदन सौंपा: जोहो सीईओ

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 02:53 PM IST, Published Date : September 25, 2024/2:53 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) जोहो कॉर्प के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर वेम्बू ने बुधवार को कहा कि उनके सेमीकंडक्टर उद्यम ने सरकार को अपना आवेदन सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के संबंध में कई पहलुओं पर गहन मूल्यांकन चल रहा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रौद्योगिकी और विभिन्न भागीदारों को अंतिम रूप देने जैसे कई पहलुओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए स्थान सहित अन्य विवरणों के बारे में बात करना अभी ‘बहुत जल्दबाजी’ होगा।

वेम्बू ने कहा, ‘‘हमने एक आवेदन दायर किया है, और वह अभी भी लंबित है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के बढ़ने की रफ्तार से उत्साहित है, लेकिन साथ ही जोड़ा कि सरकार इसमें शामिल प्रौद्योगिकी, उसकी व्यवहार्यता और अन्य बारीकियों का विस्तृत मूल्यांकन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही विस्तृत और महत्वपूर्ण मूल्यांकन है… भागीदार की व्यवहार्यता, तकनीक, बाजार प्रभाव जैसे सवालों के जवाब तलाशने हैं… इसलिए ये जटिल प्रौद्योगिकी है और इसमें समय लगता है।’’

प्रौद्योगिकी कंपनी जोहो ने बुधवार को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नेटवर्क पर एक विक्रेता ऐप विक्रा और जोहो आईओटी भी पेश किया। यह ऐप व्यवसायों को आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) समाधान बनाने और लागू करने में सक्षम बनाता है। यह घोषणा कंपनी के सालाना उपयोगकर्ता सम्मेलन ‘जोहोलिक्स इंडिया’ के मौके पर की गई।

कंपनी ने कहा कि 2023 में भारत में उसके ग्राहकों की संख्या 31 प्रतिशत बढ़ी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)