तीसरी, चौथी तिमाही में मजबूत मांग की उम्मीद: ईआईएच |

तीसरी, चौथी तिमाही में मजबूत मांग की उम्मीद: ईआईएच

तीसरी, चौथी तिमाही में मजबूत मांग की उम्मीद: ईआईएच

:   Modified Date:  August 19, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : August 19, 2024/3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) होटल चलाने वाली प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में मजबूत मांग और होटल बुकिंग की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम ओबेरॉय ने कहा कि इससे पहले अप्रैल-जून के दौरान चुनाव और भीषण गर्मी के कारण मांग में कमी देखी गई थी।

उन्होंने विश्लेषकों से कहा कि इस साल के आम चुनावों का मांग पर प्रभाव पिछले चुनावों की तुलना में अधिक था।

ओबेरॉय ने कहा, ”कम से कम हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार चुनाव का प्रभाव अधिक रहा है।”

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई शहरों में इस गर्मी में तापमान बहुत अधिक रहा है। राज्य में कंपनी के कई होटल हैं।

उन्होंने कहा, ”हम अभी भी आशावादी हैं कि विदेश यात्रा में तेजी आ रही है। लक्जरी होटल और लक्जरी यात्रा के लिए घरेलू बाजार से मजबूत भारतीय मांग के साथ हम दरें बढ़ाने में सक्षम होंगे। यह धारणा इसलिए है, क्योंकि मांग मजबूत बनी हुई है।”

ओबेरॉय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में अच्छी मांग रहेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)