नई दिल्लीः Ethanol Prices एथनॉल बनाने वाले वाली कंपनियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र की मोदी सरकार बी-हैवी मोलासेस से बने एथेनॉल में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है। वहीं गन्ने के जूस से बने एथनॉल के दाम मे 1.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है। दरअसल, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है। इसमें यह फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो B हैवी मोलासेज के दाम 60.73 रुपए प्रत लीटर से बढ़कर 62.55 रुपए प्रति लीटर होना संभव है। केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। केन जूस के दाम 65.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66.92 रुपए प्रति लीटर किए जा सकते हैं। C हैवी मोलासेज के दाम में 6.87 रुपए प्रकि लीटर बढ़ोतरी संभव है। C हैवी मोलासेज के दाम 49.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56.28 प्रति लीटर होना संभव है।
Ethanol Prices साल 2025-26 तक पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर 20 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है जो फिलहाल 15.83 फीसदी पर है। सूत्रों के मुताबिक ही खबर मिली है कि हर एक लीटर पर 6 रुपये 87 पैसे के इंसेंटिव को रेगुलराइज किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कह चुके हैं कि अगले 2 साल में पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर पूरे 20 फीसदी कर दिया जाएगा।
इस खबर के दम पर धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (5.63 परसेंट ऊपर), मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (5.42 परसेंट ऊपर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (5.16 परसेंट ऊपर), उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड (4.97 परसेंट ऊपर), दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड (4.73 परसेंट ऊपर), डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (4.67 परसेंट ऊपर), श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड (4.10 परसेंट ऊपर), राणा शुगर्स लिमिटेड (3.97 परसेंट ऊपर), बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (3.87 परसेंट ऊपर), मवाना शुगर्स लिमिटेड (3.84 परसेंट ऊपर), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (2.73 परसेंट ऊपर) और कई दूसरी शुगर कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल देखा जा रहा है।
खबर एनसीएलएटी मेटा
2 hours ago