Stock Market Crash: रूझानों के बीच शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट, निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए स्वाहा |Stock Market Crash

Stock Market Crash: रूझानों के बीच शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट, निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए स्वाहा

Stock Market Crash: रूझानों के बीच शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट, निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए स्वाहा

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2024 / 03:33 PM IST
,
Published Date: June 4, 2024 3:33 pm IST

Stock Market Crash: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर बाजार में निवेशकों के बीच हाहाकार मच गया है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में बदल गई। खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 6000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया था।

Read more: Lok Sabha results 2024 Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती को जनता ने दिया जवाब, रिजल्ट जारी होने से पहले ही मान ली हार

72 हजार के नीचे आया सेंसेक्स

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर बाजार में शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। BSE का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर खुला हुआ था जो दोपहर 12.20 बजे तक ये 6094 अंक की गिरावट लेते हुए 70,374 के लेवल पर आ गया। वही,  दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। Sensex 7.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि NIFTY 50 में 8.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

निवेशकों को बड़ा नुकसान

3 जून सोमवार को जहां सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज उससे ज्यादा रफ्तार से दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। BSE MCap के अनुसार, उनकी करीब 30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है।

Read more: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates : ‘मामा’ का जलवा बरकरार..! विदिशा की जनता ने फिर जताया शिवराज सिंह पर भरोसा, भारी मतों से हासिल की जीत 

रिलायंस से लेकर टाटा तक धड़ाम

स्टॉक मार्केट में आई इस सुनामी के बीच BSE के 30 में से 29 शेयरों में बड़ी गिरावट देखा जा रहा है। इस बीच NTPC Share 19.68 फीसदी गिरकर 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही SBI Share में 16.76 फीसदी, पावरग्रिड Share 5.74 फीसदी, टाटा स्टील Share 9.99 फीसदी, टाटा मोटर्स Share 9.96 फीसदी, भारती एयरटेल 9.84 फीसदी, रिलायंस 9.67 फीसदी और एचडीएफसी Bank का शेयर 6.18 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है।

Adani के शेयर 20 से ज्यादा फीसदी टूटे

बीते कारोबारी दिन जहां भारतीय अरबपति Gautam Adani के शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला था, तो मंगलावर ये सभी धराशायी नजर आए। दोपहर 12 बजे तक अडानी पोर्ट्स 23%, अडानी एंटरप्राइजेज 20%, अंबुजा सीमेंट 20%, NDTV 20%, अडानी पावर 18%, अडानी ग्रीन एनर्जी 18%, अडानी टोटल गैस 16% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers