तेजी लौटने से शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 7.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

तेजी लौटने से शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 7.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

तेजी लौटने से शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 7.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Edited By :  
Modified Date: March 5, 2025 / 08:26 PM IST
,
Published Date: March 5, 2025 8:26 pm IST

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) कई दिनों के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के बीच बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में करीब आठ लाख करोड़ रुपये का उछाल आया।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत चढ़कर 73,730.23 अंक पर बंद हुआ।

इसके साथ ही छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.80 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.66 प्रतिशत के लाभ में रहा।

इस तरह बाजार में चौतरफा लिवाली दर्ज की गई। बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

तेजी के इस माहौल में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,97,247.7 करोड़ रुपये उछलकर 3,93,04,041.75 करोड़ रुपये (4.51 अरब डॉलर) हो गया।

इसके पहले कई दिनों में शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)