दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 10.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 10.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 10.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : November 6, 2024/6:56 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी से निवेशकों की पूंजी 10.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दो प्रतिशत चढ़ा है।

बुधवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) दो दिन के दौरान 10,47,565.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,52,58,633.53 करोड़ रुपये (5,370 अरब डॉलर) हो गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से वैश्विक शेयर बाजारों पर अच्छा असर पड़ा है, जिसमें स्थानीय सूचकांक भी शामिल हैं। इस दौरान सेंसेक्स 80,000 अंक के स्तर को पार कर गया है।’’

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)