Stock Market Crash: घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखी जा रही है। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट के चलते पूरा का पूरा बाजार औंधे मुंह गिरा है। बता दें कि आज 20 सितंबर को सेंसेक्स 800 अंक तक टूट कर 64725 तक पहुंच गया है। इस वक्त सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ इस वक्त कारोबार कर रहा है।
अभी अगर 3 बजे तक के कारोबार की बात करें तो BSE का सेंसेक्स 865 प्वांइट पर यानी 2 फीसदी की गिरावट के साथ तो एनएसई का निफ्टी 300.30 अंक या 3.07 फीसदी की गिरावट के साथ के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि अभी और गिरावट देखी जा सकती है।
बीएसई का सेंसेक्स 66,831 पर और 45,390 पर कारोबार कर रहा है।
>>खबर को Share और Forward भी करें<<<<<