शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड | Stock market broke all records

शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड

शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 14, 2017 11:46 am IST

 

 बुधवार को जारी हुए महंगाई के आंकड़ों में आई बड़ी गिरावट के बाद गुरूवार को शेयर बाजार ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए। बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 32,000 का स्तर पार कर लिया वहीं एनएसई निफ्टी भी नए रिकाॅर्ड स्तर 9892 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 232.56 अंक चढ़कर 32,037.38 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 75.60 अंक की बढ़त के साथ 9,898.70 अंक के नए शीर्ष स्तर पर पहुंचा।सेंसेक्स के साथ 9,891 अंक के नए शीर्ष स्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स ने 1,000 अंक का स्तर पाने में 33 सत्र लगाए जिससे यह 32,000 अंक के पार चला गया। एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस बयान से निवेशकों को राहत मिली कि ऊंची ब्याज दरों को लेकर अभी मौजूदा स्थिती ही रखी जाएगी। खुदरा महंगाई जून माह में 1.54 फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई।