गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 181.25 अंक गिरा | Stock Market :

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 181.25 अंक गिरा

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 181.25 अंक गिरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: October 22, 2018 10:12 am IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 181.25 अंक यानी 0.53 प्रतिशत गिरकर 34,134.38 पर और निफ्टी 58.30 अंक यानी 0.57 प्रतिशत उतरकर 10,245.25 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में गिरावट नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.55 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फंसे विवादों में ,पत्नी अमृता की सेल्फी बनी कारण

इसी तरह बैंकिंग, ऑटो, आईटी और फार्मा शेयर्स में भी गिरावट रही। बैंक निफ्टी 103 अंक गिरकर 25085 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो में 1.64 फीसदी, निफ्टी आईटी में 3.16 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.37 प्रतिशत की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : केरल नन रेप केस, मुख्य गवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

आज के टॉप गेनर्स में आइशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स और टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा, रिलायंस के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24