स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ने अतुल सक्सेना को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया |

स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ने अतुल सक्सेना को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया

स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ने अतुल सक्सेना को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 07:39 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आईएफसीआई लि. की अनुषंगी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसएचसीआईएल) ने अतुल सक्सेना को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

एसएचसीआईएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि सक्सेना की नियुक्ति पांच अगस्त से प्रभाव में आ गयी है।

बयान के अनुसार, सक्सेना के पास प्रबंधन और तकनीकी परामर्श, कॉरपोरेट वित्त तथा पूंजी बाजारों का 25 साल से अधिक का अनुभव है। आईएफसीआई लि. में उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कंपनी के रणनीतिक और परिचालन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अपनी नियुक्ति पर सक्सेना ने कहा, “…मैं भविष्य में स्टॉक होल्डिंग की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम कर कंपनी की बुनियाद मजबूत करने और प्रगति तथा नवोन्मेष की राह पर आगे ले जाने को लेकर आशान्वित हूं। हम साथ मिलकर संबंधित पक्षों को असाधारण मूल्य प्रदान करने और अपने उद्योग में नई ऊंचाई पर जाने का प्रयास करेंगे।’’

आईएफसीआई में अपने कार्यकाल से पहले सक्सेना इंजीनियर्स इंडिया लि. और पीडब्लूसी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers