एनएसई परिसर में एक सांड और भारतीय परिवार की मूर्तियों का अनावरण |

एनएसई परिसर में एक सांड और भारतीय परिवार की मूर्तियों का अनावरण

एनएसई परिसर में एक सांड और भारतीय परिवार की मूर्तियों का अनावरण

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 10:18 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 10:18 pm IST

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, छह सितंबर (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने भारतीय परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाली छह मानव आकृतियों के अलावा एक सांड की प्रतिमाओं का शुक्रवार को अनावरण किया।

इन प्रतिमाओं के दो समूहों का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एक समारोह में किया। उन्होंने पूंजी बाजारों में एनएसई की भूमिका और भारतीय वृद्धि की गाथा को समर्पित एक कॉफी टेबल बुक भी जारी की।

इस अवसर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने कहा कि प्रतिमाओं का एक समूह एक्सचेंज परिसर के भीतर लगा है जबकि परिसर के बाहर लगे दूसरे समूह के सामने खड़े होकर लोग तस्वीरें खिंचवा सकते हैं।

एनएसई के प्रतिद्वंद्वी शेयर बाजार बीएसई में पहले से ही एक सांड की प्रतिमा लगी हुई है जो आम जनता की पहुंच से दूर है। वहीं न्यूयॉर्क के मशहूर वॉल स्ट्रीट में सड़क के किनारे एक सांड की मूर्ति लगी है।

चौहान ने पीटीआई वीडियो के साथ बातचीत में कहा, ‘‘एनएसई परिसर में स्थित यह प्रतिमा एक भारतीय सांड की है। यह असली सांड के आकार की मूर्ति है। वहीं छह अन्य प्रतिमाएं भारत के सामान्य नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं।’’

एनएसई परिसर में लगी इन मूर्तियों को मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने गढ़ा है। सुतार ने ही गुजरात में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार किया था।

चौहान ने कहा कि अपनी स्थापना के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे एनएसई ने इस दौरान निवेशकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)