केंद्र से राज्य को मिली 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली |

केंद्र से राज्य को मिली 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

केंद्र से राज्य को मिली 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 09:39 PM IST, Published Date : July 3, 2024/9:39 pm IST

देहरादून, तीन जुलाई (भाषा) उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली आवंटित की गयी है।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रदेश के ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम को एक पत्र लिखा है।

सौ मेगावाट का यह अतिरिक्त आवंटन इस माह चार जुलाई से 31 जुलाई के लिए किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले माह केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर राज्य में विद्युत उत्पादन एवं आपूर्ति से संबंधित विषयों पर चर्चा की थी । इस दौरान धामी ने राज्य को केंद्रीय पूल से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया था।

धामी ने इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार जताया है।

भाषा दीप्ति नोमान रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)