Start your wonderful business in 35 thousand rupees

Business Opportunity: सिर्फ 35,000 रुपये में शुरू करें अपना ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई

Start your wonderful business in 35 thousand rupees मौजूदा समय में खरीफ 2021-22 के लिए धान की खरीद शुरू हो चुकी है।

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2023 / 07:54 PM IST
,
Published Date: January 17, 2023 7:54 pm IST

business in 35 thousand rupees: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपकी इस तलाश को पूरी करने में मदद करेंगे। इन दिनों खरीफ की फसल घर आने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में खरीफ 2021-22 के लिए धान की खरीद शुरू हो चुकी है। लिहाजा आप इस खरीफ के सीजन में राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से मदद भी मिल रही है। इसे मिनी राइस मिल भी कहते हैं।

Read more: प्रोफेसर पर विश्वविद्यालय में अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप, छात्र संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी 

ऐसे शुरू करें अपना शानदार बिजनेस

धान की फसल आने पर हर किसान को इस तरह की यूनिट में अपना माल ले जाना पड़ता है, ताकि चावल निकाला जा सके। अगर ग्रामीण क्षेत्र में यूनिट लगाते हैं तो आसपास के धान उगाने वाले किसान आपके पास आसानी से आ सकेंगे। अगर आपके प्रदेश में धान नहीं उगाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आप धान खरीदकर भी चावल निकालकर बेच सकते हैं।

खादी और विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक राइस प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए करीब 1000 वर्ग फुट के शेड की जरूरत होगी। इसके बाद आपको पैडी क्‍लीनर विद डस्‍ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्‍कर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, एसप्रिरटर खरीदना होगा। इन सब पर करीब 3 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे।

business in 35 thousand rupees: कुल मिलाकर इस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो आप 90 फीसदी तक लोन सरकार से ले सकते हैं। यानी आपके पास 35000 रुपये हैं तो आप यह यूनिट लगाने की योजना पर काम कर सकते हैं।

Read more: पुरानी पेंशन पर आया बड़ा अपडेट, इन राज्यों के लिए खड़ी हो सकती है परेशानी, रिजर्व बैंक ने जारी किया नोटिफिकेशन 

कैसे मिलेगा लोन

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री इम्‍पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्‍कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है। यानी आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपए ही लगाने होंगे। लोन लेने के लिए आप इस लिंक का सहारा ले सकते हैं।

कितनी और कैसे होगी कमाई?

business in 35 thousand rupees: KVIC की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये आएगी। अगर आप सारा माल आगे बेच देते हैं तो आपकी कुल बिक्री करीब 5.54 लाख रुपये होगी। इसका मतलब आपकी कुल कमाई 1 लाख रुपये से अधिक होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers