मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया दस्तावेज इस साल होगा तैयार |

मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया दस्तावेज इस साल होगा तैयार

मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया दस्तावेज इस साल होगा तैयार

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 07:04 PM IST, Published Date : October 24, 2024/7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) दस्तावेज इस साल के अंत तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह एक आंतरिक दस्तावेज है। इसका उद्देश्य इन समझौतों को लेकर बातचीत की प्रक्रियाओं को मानकीकृत करना है।

वाणिज्य मंत्रालय दस्तावेज तैयार कर रहा है और यदि आवश्यक हुआ तो किसी भी बदलाव के लिए वह इस पर उच्च अधिकारियों से भी ‘मार्गदर्शन’ लेगा।

चूंकि एफटीए वार्ता विभिन्न मंत्रालयों से जुड़ी है, अत: इसे कृषि, श्रम और पर्यावरण सहित 17 मंत्रालयों को उनके विचार जानने के लिए अनौपचारिक रूप से वितरित किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इसे इस साल अंतिम रूप देने का है। प्रत्येक दो-तीन साल बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य हमारी बातचीत की प्रक्रिया को मानकीकृत कर उसे दस्तावेज का रूप देना है। इसमें सर्वोत्तम गतिविधियां शामिल होंगी। इससे बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

अधिकारी ने कहा कि सरकारी अधिकारी आते-जाते रहते हैं, इसीलिए हमें मानकीकृत परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के रूप में पिछले समझौतों से सीखी बातों को दस्तावेज का रूप देने की जरूरत है। यह मंत्रालय के लिए एक आंतरिक दस्तावेज है और इसका एफटीए सामग्री या गुणवत्ता से कोई लेना-देना नहीं है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)