नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 182.57 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,27,59,991 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 331.60 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 267.99 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 63.99 गुना अभिदान मिला।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ को सोमवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इस निर्गम का मूल्य दायरा 133-140 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी।
कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रेलवे ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में…
13 mins agoबिहार सरकार ने पटना में तीन पांच सितारा होटल के…
21 mins ago