नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) स्टैन्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लि. ने 410.05 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी का आईपीओ आवेदन के लिए छह जनवरी को खुलेगा। स्टैन्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 2025 का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा, जो बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होगा।
स्टैन्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने अपनी बिक्री पेशकश के आकार को पहले की योजना के अनुसार 1.84 करोड़ शेयरों से घटाकर लगभग 1.43 करोड़ इक्विटी शेयर कर दिया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि तीन दिन का आईपीओ आठ जनवरी को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक तीन जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
उच्च मूल्य स्तर पर कंपनी आईपीओ से 410.05 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)