नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) रेफ्रिजरेंट्स आपूर्तिकर्ता स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 16 जनवरी को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ में 1.78 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 43.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
मूल्य दायरा के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 199.45 करोड़ रुपये बैठता है।
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने बयान में कहा कि सार्वजनिक निर्गम 20 जनवरी को बंद होगा और एंकर निवेशक 15 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)