नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी जोहो कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर वेम्बू ने कंपनी के शोध एवं विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सीईओ पद छोड़ दिया है।
वेम्बू के पद से हटने के बाद कंपनी के सह-संस्थापक शैलेश कुमार डेवी समूह सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वेम्बू ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मैं अपने व्यक्तिगत ग्रामीण विकास मिशन को आगे बढ़ाने के साथ शोध एवं विकास पहल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करूं।’’
वेम्बू ने कहा, ‘‘मैं जोहो कॉरपोरेशन के सीईओ पद से हट जाऊंगा और मुख्य वैज्ञानिक के रूप में एक नई भूमिका निभाऊंगा, जो गहन शोध एवं विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होगा।’’
इसके साथ ही वेम्बू ने कहा कि सह-संस्थापक टोनी थॉमस कंपनी की अमेरिकी इकाई जोहो यूएस का नेतृत्व करेंगे जबकि राजेश गणेशन कंपनी के मैनेजइंजन खंड का संचालन करेंगे और मणि वेम्बू जोहो डॉट कॉम खंड की कमान संभालेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कंपनी का भविष्य पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि हम शोध एवं विकास पर कितना ध्यान देते हैं। मैं ऊर्जा और जोश के साथ अपने नए कार्यभार की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मैं एक बार फिर तकनीकी काम करने को लेकर बेहद खुश हूं।’’
पूर्व में एडवेंटनेट इंक के नाम से जानी जाने वाली चेन्नई स्थित जोहो कॉर्प की स्थापना 1996 में हुई थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)