कोलंबो, 26 नवंबर (भाषा) श्रीलंका की नई सरकार अपना अंतरिम बजट पांच दिसंबर को पेश करेगी, जबकि 2025 के लिए पूर्ण बजट 17 फरवरी को पेश किया जाएगा।
सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री नलिंदा जयतिसा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ जनवरी से अप्रैल, 2025 तक सरकारी कामकाज तथा ऋण भुगतान जारी रखने के लिए संसद में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।’’
उन्होंने सोमवार को मंत्रिमंडल द्वारा लिए निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि अंतरिम बजट पांच दिसंबर को पेश किया जाएगा और छह दिसंबर को इसपर संसद की मंजूरी ली जाएगी।
प्रवक्ता ने 2025 के लिए पूर्ण बजट अगले वर्ष 17 फरवरी को संसद में पेश किए जाने की भी जानकारी दी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक…
32 mins ago