श्रीलंका को भारी कर्ज जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, डिफॉल्ट की वास्तविक आशंका: फिच |

श्रीलंका को भारी कर्ज जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, डिफॉल्ट की वास्तविक आशंका: फिच

श्रीलंका को भारी कर्ज जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, डिफॉल्ट की वास्तविक आशंका: फिच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: October 19, 2021 2:43 pm IST

कोलंबो, 19 अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर स्थित फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि संकटग्रस्त श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था को डिफॉल्ट की ‘एक वास्तविक आशंका’ के साथ पर्याप्त ऋण जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।

रेटिंग एजेंसी ने जुलाई-अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते वर्ष 2021 के लिए श्रीलंका के वृद्धि पूर्वानुमान को 3.8 प्रतिशत से घटाकर 3.3 प्रतिशत कर दिया।

फिच ने कहा, ‘‘श्रीलंका के सार्वजनिक और विदेश वित्त की स्थित नाजुक बनी हुई है, जैसा कि नवंबर 2020 से हमारी ‘सीसीसी’ रेटिंग में परिलक्षित होता है और जून 2021 में इसकी पुष्टि हुई। इस स्तर पर रेटिंग डिफॉल्ट की एक वास्तविक आशंका के साथ पर्याप्त क्रेडिट जोखिम को दर्शाती है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers