नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी पियाजियो व्हीकल्स अपनी स्पोर्ट्स बाइक अप्रिलिया आरएस 457 की कीमत जनवरी से 10,000 रुपये तक बढ़ाएगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इटली की वाहन विनिर्माता कंपनी अप्रिलिया का स्वामित्व पियाजियो समूह के पास है।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह मूल्य वृद्धि अप्रिलिया आरएस 457 के लिए उपलब्ध सभी तीन रंगों पर लागू होगी।
इसमें कहा गया है कि पूरे भारत में मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की योजना बनाई गई है।
साल 2025 में अप्रिलिया आर 457 की कीमत 4.2 लाख रुपये (महाराष्ट्र शोरूम) होगी।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)