नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) स्पेंसर रिटेल लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा सिमटकर 47.34 करोड़ रुपये रह गया है।
आरपी संजीव गोयनका की कंपनी स्पेंसर रिटेल ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 51.20 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 20.9 प्रतिशत घटकर 516.97 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 654.01 करोड़ रुपये थी।
स्पेंसर रिटेल ने अपने निवेशक प्रस्तुतीकरण में कहा, ‘‘उपभोक्ता खर्च के मामले में कंपनी के लिए त्योहारी तिमाही नरम रही।’’
स्पेंसर रिटेल का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 20.2 प्रतिशत घटकर 567.44 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 711.54 करोड़ रुपये था।
स्पेंसर रिटेल की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, दिसंबर तिमाही में मामूली रूप से 21.23 प्रतिशत घटकर 520.03 करोड़ रुपये रह गई।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपये 16 पैसे टूटकर 86.56 प्रति डॉलर पर
41 mins agoस्पेंसर्स रिटेल त्वरित वाणिज्य बाजार में उतरी
47 mins ago