साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल को चेयरमैन नियुक्त किया |

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल को चेयरमैन नियुक्त किया

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल को चेयरमैन नियुक्त किया

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:24 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:24 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) अरबपति कारोबारी और इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल को अमेरिकी विमानन कंपनी साउथवेस्ट एयरलाइंस का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

इस साल जुलाई में साउथवेस्ट के बोर्ड में शामिल हुए गंगवाल ने हाल ही में एयरलाइन के 10.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर के शेयर भी खरीदे हैं।

साउथवेस्ट द्वारा एयरलाइन के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक इलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के साथ मुद्दों को सुलझाने के एक सप्ताह बाद बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई।

साउथवेस्ट ने सोमवार को निदेशक मंडल के स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में गंगवाल की नियुक्ति की घोषणा की।

गंगवाल ने बयान में कहा, ‘‘हम साउथवेस्ट कई सफलताओं और शानदार अतीत को आगे बढ़ाते हुए बदलाव के अगले दौर की शुरुआत कर रहे हैं। नवगठित बोर्ड के रूप में हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता एयरलाइन को बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के रास्ते पर वापस लाने के लिए काम करना है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)