भारत के साथ बेहतर व्यापार के लिए दक्षिण-पूर्वी अमेरिका-भारत संगठन का गठन |

भारत के साथ बेहतर व्यापार के लिए दक्षिण-पूर्वी अमेरिका-भारत संगठन का गठन

भारत के साथ बेहतर व्यापार के लिए दक्षिण-पूर्वी अमेरिका-भारत संगठन का गठन

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 01:11 PM IST, Published Date : June 26, 2024/1:11 pm IST

वाशिंगटन, 26 जून (भाषा) अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने दक्षिण-पूर्वी अमेरिका-भारत संगठन के गठन की मंगलवार को घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इससे देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के साथ भारत के व्यापार और वाणिज्य संबंध बढ़ेंगे।

कूपर ने वार्षिक ‘सेलेक्ट यूएसए समिट’ में हिस्सा लेने अमेरिका आए भारतीय व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कि दक्षिण-पूर्वी अमेरिका-भारत संगठन (एसईयूएस-इंडिया) का गठन एसईयूएस-जापान की तर्ज पर किया गया है।

कूपर ने मंगलवार देर रात यहां भारतीय दूतावास के सहयोग से भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में कहा, ‘‘ आज रात मुझे दक्षिण-पूर्वी अमेरिका-भारत संगठन के गठन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह संगठन हमारे राज्य और भारत में हमारे भागीदारों के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह महज शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ जुड़ेंगे और इसे एक शक्तिशाली ताकत बनाने में मदद करेंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)