नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को आईआईटी-एम, चेन्नई में बंदरगाह, जलमार्ग और तटों के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र (एनटीसीपीडब्ल्यूसी) का उद्घाटन किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
आईआईटी-मद्रास में लगभाग 77 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित एनटीसीपीडब्ल्यूसी भारत में समुद्री क्षेत्र को सुगम बनाने की दिशा में समाधान तैयार करने के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
यह केंद्र समुद्री प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नति के साथ-साथ बंदरगाहों में आधुनिकीकरण और उन्नयन की संभावनाओं को सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में समुद्री क्षेत्र की भूमिका सर्वोच्च है।
मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि समुद्री स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए अधिक विश्वस्तरीय प्रयोगशाला सुविधाओं और नवाचार केंद्रों को शामिल करने के लिए इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
बयान के अनुसार, यह प्रौद्योगिकी केंद्र अनुसंधान की लागत को भी काफी कम करेगा और इसके चलते बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र में काम करने की लागत और समय की बचत होगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)