शोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग में जुलाई-सितंबर में 32 प्रतिशत की गिरावट |

शोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग में जुलाई-सितंबर में 32 प्रतिशत की गिरावट

शोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग में जुलाई-सितंबर में 32 प्रतिशत की गिरावट

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 04:59 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 4:59 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड की मजबूत आवास मांग के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,178.5 करोड़ रुपये रही है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को सोमवार को दी सूचना में बताया, चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 1,178.5 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,723.8 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमने 9.3 लाख वर्ग फुट का नया क्षेत्र 11.79 अरब रुपये के विक्रय मूल्य पर 12,674 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत पर बेचा। ’’

समीक्षाधीन अवधि में मात्रा के संदर्भ में बिक्री बुकिंग घटकर 9,29,907 वर्ग फुट रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,86,196 वर्ग फुट थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में शोभा लिमिटेड ने 3,052.2 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बेचीं, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,188.5 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में 21,05,268 वर्ग फुट बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30,80,313 वर्ग फुट बिक्री हुई थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 6,644.1 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

शोभा लिमिटेड देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। दक्षिण भारत में इसकी अच्छी-खासी मौजूदगी है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और गुजरात में भी इसकी कई परियोजनाएं हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)