स्नैप-ई कैब्स का 2023-24 में अपने बेड़े को दोगुना से अधिक करने का लक्ष्य |

स्नैप-ई कैब्स का 2023-24 में अपने बेड़े को दोगुना से अधिक करने का लक्ष्य

स्नैप-ई कैब्स का 2023-24 में अपने बेड़े को दोगुना से अधिक करने का लक्ष्य

:   Modified Date:  August 29, 2023 / 12:21 PM IST, Published Date : August 29, 2023/12:21 pm IST

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) ऐप की मदद से टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली स्नैप-ई ने 2023-24 के अंत तक अपने बेड़े को बढ़ाकर दोगुना से अधिक करने का लक्ष्य तय किया है।

स्नैप-ई ब्रांड के तहत कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी ईसी व्हील्स के प्रबंध निदेशक मयंक बिंदल ने कहा कि उनका फोकस मुख्य रूप से छोटे शहरों पर रहेगा।

उन्होंने बताया कि कोलकाता में तेजी से विस्तार करने के अलावा कंपनी अगले कुछ वर्षों में भुवनेश्वर, गुवाहाटी, वाराणसी, रायपुर, इंदौर, भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद पर खासतौर से ध्यान देगी।

उन्होंने कहा, ”हम पर्यटकों को किफायती इलेक्ट्रिक वाहन भी उपलब्ध कराना चाहते हैं और इसकी शुरुआत वाराणसी-अयोध्या-चित्रकूट और पुरी-भुवनेश्वर-कोणार्क-चिलिका सर्किट से होगी।”

बिंदल ने कहा कि कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने बेड़े को मौजूदा 400 से बढ़ाकर 1,000 करने की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)