स्काई एयर मोबिलिटी ने मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली पेश की |

स्काई एयर मोबिलिटी ने मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली पेश की

स्काई एयर मोबिलिटी ने मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली पेश की

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2023 / 05:03 PM IST
,
Published Date: February 8, 2023 5:03 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) ड्रोन कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली पेश की है, जो सभी ड्रोन और ड्रोन संचालकों को मौके पर सतर्क करेगी, स्वचालित नेविगेशन और जोखिम आकलन की सुविधा देगी।

केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां ‘स्काई यूटीएम’ प्रणाली का अनावरण किया।

बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि क्लाउड आधारित हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली अभी तक 300 से ज्यादा सफल बीवीएलओएस (दृश्यता रेखा से परे) ड्रोन उड़ानों को सहयोग कर चुका है।

स्काई एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा कि यह तंत्र क्रांतिकारी साबित होगा और यह नियामक और पायलट (चालक), दोनों को मौके पर सतर्क करेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers