(प्रेम कांत सिंह)
(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, छह नवंबर (भाषा) प्रीमियम वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो भारतीय बाजार में अपना कारोबार बढ़ाने की रणनीति के तहत यहां इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष अरोड़ा ने यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘काइलक’ को पेश किए जाने के मौके पर अपनी भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की।
अरोड़ा ने पीटीआई-भाषा के साथ खास बातचीत में कहा कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है और स्कोडा इसे अपने कारोबार के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानती है।
अरोड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हम लगातार नए उत्पादों को लाने की संभावनाएं तलाशते रहते हैं। इसी क्रम में हम पेट्रोल इंजन वाहनों के साथ वैश्विक बाजार में मौजूद अपने ईवी उत्पादों की भी समीक्षा कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, “वैश्विक बाजार में स्कोडा समूह के पास कई ईवी उत्पाद हैं। हम उन उत्पादों का मूल्यांकन करने के बाद भारत की जरूरतों के लिहाज से सटीक उत्पाद का चयन करेंगे और उन्हें भारत में लाने की संभावनाएं तलाशेंगे। हम इससे जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद कदम उठाएंगे।”
हालांकि, स्कोडा इंडिया के प्रमुख ने भारत में ईवी खंड के लिए अपनी निवेश योजनाओं का ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के लिए उपयुक्त नजर आने वाले उत्पाद को लाने से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निवेश करेंगे।’’
स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए कॉम्पैक्ट वाहन काइलक पेश किया है। इसे कंपनी ने 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंदै जैसी स्थापित वाहन कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश की है।
अरोड़ा ने काइलक को भारत में तेजी से लोकप्रियता मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह आरामदेह सफर और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है।
भाषा प्रेम
अजय अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
9 hours ago