मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नयी कीमतें एक जनवरी से प्रभावी होगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि कच्चे माल और परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लेना पड़ा।
बयान के मुताबिक, ग्राहकों को अच्छे वाहन और बेहतरीन सेवाएं देना जारी रखने के लिए कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई थी।
यूरोपीय कार विनिर्माता स्कोडा ऑटो की भारतीय अनुषंगी कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके पूरे पोर्टफोलियो पर लागू होगी, जिसमें कुशाक, स्लाविया, सुपर्ब और कोडियाक शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि हाल में पेश की गई काइलाक फिलहाल इस समायोजन से अप्रभावित रहेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मेटा पर 2018 के डेटा उल्लंघन के लिए 25.1 करोड़…
27 mins ago