एसजेवीएन ने 2023-24 में 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की: सीएमडी |

एसजेवीएन ने 2023-24 में 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की: सीएमडी

एसजेवीएन ने 2023-24 में 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की: सीएमडी

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 09:16 PM IST, Published Date : September 19, 2024/9:16 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने वर्ष 2023-24 में अपने चालू जलविद्युत, सौर और पवन ऊर्जा स्टेशनों से 848.9 करोड़ यूनिट (एमयू) हरित ऊर्जा पैदा की। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुशील शर्मा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह टिप्पणी की।

कंपनी ने एक बयान में शर्मा के हवाले से कहा गया, ‘‘जलवायु परिवर्तन के कारण चुनौतीपूर्ण जल विज्ञान स्थितियों का सामना करने के बावजूद एसजेवीएन ने अपने परिचालन में जुझारूपन दिखाया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अपने चालू जलविद्युत, सौर और पवन ऊर्जा स्टेशनों से 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा किए।’’

एसजेवीएन ने 2023-24 में 2,533.59 करोड़ रुपये का एकल राजस्व अर्जित किया। इस दौरान कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 908.40 करोड़ रुपये रहा है।

एसजेवीएन ने वर्ष 2023-24 के लिए 1.80 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers