नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि सीतारमण और मंटुरोव ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने दोनों देशों के बीच वित्तीय और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)