सीतारमण ने आरआरबी से पूर्वोत्तर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण बढ़ाने को कहा |

सीतारमण ने आरआरबी से पूर्वोत्तर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण बढ़ाने को कहा

सीतारमण ने आरआरबी से पूर्वोत्तर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण बढ़ाने को कहा

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 10:45 PM IST, Published Date : September 30, 2024/10:45 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) से पूर्वोत्तर क्षेत्र में सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के तहत ऋण वितरण बढ़ाने को कहा।

उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन देने में आरआरबी की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए यह बात कही।

वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि, बागवानी, सूअर पालन, बकरी पालन, रेशम पालन, मत्स्य पालन जैसी संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण देने पर ध्यान देना चाहिए।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीतारमण ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) को पूर्वोत्तर क्षेत्र में एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)