नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कारोबारियों के सौदा घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 754 रुपये टूटकर 92,049 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 754 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 92,049 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें कुल 20,890 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने बताया कि मुख्य रूप से बाजार में मौजूदा स्तर पर प्रतिभागियों की बिकवाली से चांदी की कीमतों पर असर पड़ा।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.65 डॉलर प्रति औंस रही।
भाषा
अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोना का वायदा भाव 242 रुपये की गिरावट के साथ…
55 mins ago