latest gold and silver rates : नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये टूटकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये मजबूत होकर 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
latest gold and silver rates : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,904 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी तेजी के साथ 22.70 डॉलर प्रति औंस हो गयी। बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक, मोहम्मद इमरान ने कहा कि उम्मीद से बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने में निवेश का आकर्षण घटा है। इससे सोने की कीमतें गिरकर 1,900 अमेरिकी डॉलर के आसपास बनी रहीं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं। इससे केंद्रीय बैंक की ब्याज दर बढ़ाने के रुख का पता चल सकता है। ब्योरा आज (बुधवार) जारी किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: