हाजिर बाजार में मजबूत मांग से चांदी वायदा में तेजी |

हाजिर बाजार में मजबूत मांग से चांदी वायदा में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूत मांग से चांदी वायदा में तेजी

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 12:55 PM IST, Published Date : September 12, 2024/12:55 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) वायदा बाजार में चांदी की कीमत 379 रुपये उछलकर 84,829 रुपये प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी के भाव में तेजी आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 379 रुपये यानी .45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,829 रुपये प्रति किलो रही। इसमें 30,156 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी के भाव में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर चांदी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29.11 डॉलर प्रति औंस रही।

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)