सिग्नेचर ग्लोबल ने लग्जरी आवासीय परियोजना के लिए एसीसी इंडिया को दिया ठेका |

सिग्नेचर ग्लोबल ने लग्जरी आवासीय परियोजना के लिए एसीसी इंडिया को दिया ठेका

सिग्नेचर ग्लोबल ने लग्जरी आवासीय परियोजना के लिए एसीसी इंडिया को दिया ठेका

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 05:47 PM IST, Published Date : September 23, 2024/5:47 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में लग्जरी आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए एसीसी इंडिया को 320 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

कंपनी ने हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 84 में अपनी आवासीय परियोजना ‘ट्विन टावर्स डीएक्सपी’ के लिए सभी टावरों, भूमिगत तल और अन्य सहायक भवनों के लिए सिविल, ढांचा और मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (एमईपी) के लिए एसीसी इंडिया प्राइवेट लि. को ठेका दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अनुबंध का कुल मूल्य 320 करोड़ रुपये है।

सिग्नेचर ग्लोबल के वाइस चेयरमैन ललित अग्रवाल ने कहा, “यह हमारी सबसे बेहतरीन परियोजनाओं में से एक होगी तथा हमारे कारोबार में एक अनमोल रत्न होगी।”

एसीसी इंडिया प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक अनि रे ने कहा कि कंपनी को सिग्नेचर ग्लोबल से ‘ट्विन टावर्स डीएक्सपी’ परियोजना के लिए अनुबंध मिला है और यह निर्धारित समय सीमा में पूरा हो जाएगा।

भाषा

रमण अनुराग

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)